शरीर के इन अंगों पर तिल होना बेहद शुभ
सामुद्रिक शास्त्र व्यक्ति के पूरे शरीर का विश्लेषण करके उसके व्यवहार
और भाग्य के बारे में बहुत सी बातों का पता लगाया जा सकता है
शरीर में कई जगहों पर तिल होते हैं
समुद्रक शास्त्र में हर तिल का अपना एक विशेष मतलब होता है।
अगर किसी व्यक्ति के माथे पर तिल पाया जाता है तो बहुत ही शुभ होता है
यदि किसी व्यक्ति के नाभि के ऊपर या उसके आसपास तिल होता है
तो उससे भी एक बेहद शुभ संकेत माना जाता है
ऐसे लोगों को कभी भी दरिद्रता नहीं झेलनी पड़ती
समुद्र शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति के बाएं गाल पर तिल है
तो वह काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है।
वही बाय गाल पर तिल होना एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है
वही बाय गाल पर तिल होना एक बहुत ही अच्छा संकेत माना जाता है