सैफ की इस हरकत से नाराज हुईं करीना कपूर
फिल्म "कल हो ना हो" से करीना कपूर की जगह प्रीति जिंटा ने ले ली थी।
इसके बाद दोनों बीच की कैट फाइट चर्चा का विषय बन गई।
बता दें कि सैफ अली खान प्रीति जिंटा के अच्छे दोस्त रह चुके हैं।
जिसमें उन्होंने कहा कि वह 'कल हो ना हो' एक्ट्रेस को चुनेंगे।
सैफ की इस बात को सुनकर करीना को बिलकुल अच्छा नहीं लगा।