इन जगहों पर रखें तुलसी की मंजरी, घर में होंगे पैसे ही पैसे
Credit: Goggle
वास्तु के अनुसार घर की उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी की मंजरी रखना बहुत शुभ माना जाता है।
इस दिशा में मंजरी रखने से कुबेर देवता की कृपा मिलती है और धन की कमी नहीं होती।
घर के मंदिर में मंजरी रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसे लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख दें।
शुक्रवार के दिन तुलसी की कुछ मंजरी को पीले कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें।
इससे आपका धन दोगुना हो जाएगा और आपको कभी भी धन संबंधी कोई समस्या नहीं होगी।
धन के आगमन के लिए आप अपने पर्स में भी तुलसी की मंजरी रख सकते हैं। इससे आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा।
घर की उत्तर दिशा में तुलसी की मंजरी रखने से धन संबंधी सभी परेशानियां दूर रहती हैं।