AC लगवाने से पहले जान लें ये नियम, वरना भरना पड़ेगा जुर्माना
गर्मियां आते ही लोग नया Window AC या फिर नया Window ACखरीदने लगते हैं।
कुल मिलाकर चिलचिलाती धूप में गर्मियों से राहत का डिमांड काफी ज्यादा चल रहा है।
आप भी गर्मीयों में AC का यूज करते हैं तो हमारी ये खबर आपके लिए ही है।
एसी से ठंडी हवा तो मिलती है लेकिन कई बार AC आप लोगों को बड़ी टेंशन भी दे सकता है।
यदि आप भी गर्मियों में एसी चलाते हैं या फिर घर के लिए नया एसी लगवाने की सोच रहे हो तो चलिए बताते हैं आपकों जरूरी बाते।
नहीं तो अपको मोटा जुर्माना भरना पड़ सकता है।
Window AC या फिर Split AC लगाने से पहले कुछ जरूरी नियम हैं, इससे पहले इसे जान लीजिए।
यदि आप ये नियम नहीं मानते तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
घर में ऐसी लगवाने से पहले 3 किलोवाट का मीटर लगा होना चाहिए।
यदि आपने 1.5 टन का एसी लगा रखा है तो आपके पास 3 किलोवाट का बिजली मीटर होना चाहिए।