मस्जिदों और कुरान को बैन लगाने वाले नेता, एक बार फिर सुर्खियों में आए 

गीर्ड विल्डर्स पिछले साल नीदरलैंड में 'पार्टी फॉर फ्रीडम' ने चुनावों में जीत कर सबको अचंभित कर दिया था।

अब उन्होंने मान लिया है कि वह अगले PM नहीं बनेंगे। दरअसल, संभावित गठबंधन के लोग उन्हें समर्थन नहीं दे रहे।

उन्होंने पोस्ट कर लिखा, ''मैं तभी पीएम बन सकता हूं जब गठबंधन दल के लोग उन्हें समर्थन देंगे।

पिछले साल संसद में PVV को 150 सीट में से 37 सीटों मिली।

विल्डर्स जिन दलों के साथ मिल कर सरकार बनाना चाहते हैं वो मस्जिदों, कुरान और हिजाब पर प्रतिबंध से सहमत नहीं हैं।

विल्डर्स अक्सर इस्लाम विरोधी बयांन देते हैं। जिससे उनकी आलोचन होती रहती है।