2 मर्दों से प्यार फिर भी रही तन्हा, बड़ा दर्दनाक हुआ अंत

मां और दादी के किरदार के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस आज भी कई दिलों में राज करती हैं

अचला सचदेव ने अपने शानदार करियर में 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया हैं

कम उम्र में पिता का साया उठने के बाद से एक्ट्रेस ने काम शुरू कर दिया था

एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरूआत ऑल इंडिया रेडियो में रेडियो एनाउंसर के रूप में की थी

1950 में दिलरुबा से अचला के लिए बॉलीवुड के सारे रास्ते खुल गए

अचला ऑन-स्क्रीन माँ और बहन के किरदार ने के लिए बॉलीवुड की फेवरेट गईं

आखिरी बार एक्ट्रेस को करण जौहर की फिल्म  ‘कभी खुशी कभी गम’में देखा गया था

इस फिल्म में अचला ने शाहरुख और ऋतिक की दादी का किरदार निभाया था

अचला सचदेव ने अपने जीवन में दो बार शादी रचाई थी

2011 में रसोई में फिसलकर गिरने की वजह से एक्ट्रस का पैर फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद कई शारीरिक समस्यों के बाद एक्ट्रेस का 30 अप्रैल 2012 को निधन हो गया