मियां जिंदाबाद के नारे लगवाए, थूक कर चटवाया! ऐसी दरिंदगी ना देखी होगी- Video

मुजफ्फरपुर से इंसानियत को शर्मसार कक देने वाला मामला सामने आया है

पहले मोतीपुर के बतरौल गांव में 15 साले के लड़के को बंधक बना लिया गया

जिसके बाद उसे खूब बेरहमी से पीटा, फिर उसे खुद के पैर पर थूक कर चाटने को कहा

जब तक लड़के ने ऐसा नहीं किया, तबतक आरोपी उसे बेरहमी से पीटता रहा

फिर आरोपी ने बाद में मियां भाई जिंदाबाद के नारे भी लगवाए

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

बुरी तरह पिटाई करने के कारण लड़के का हाथ टूट गया है

पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए तीन युवक को हिरासत में लिया है