P.C- Google
दरअसल, यह मामला जसपुरा थाना इलाके के गड़रिया गांव का है।
यूपी के बांदा (Banda) में एक बैंक में ग्रामीणों, किसानों व मजदूरों ने जमकर हंगामा किया।
उनका कहना था कि हमारे खातों से आया मजदूरी, लोन, किसान सम्मान निधि और पेंशन का पैसा अचानक गायब हो गया।
बैंककर्मियों ने फर्जी तरीके से पैसा निकाल लिया है।
यहां करीब 300 से 400 पीड़ित पहुंचे थे, जिन्होंने आरोप लगाया कि अफसरों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
हालांकि जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने इस मामले में मैंने तत्काल DM, SP और बैंक के बड़े अफसरों को स्पष्ट रूप से जांच के निर्देश दिए हैं।
मैंने कहा है कि जांच के बाद मुझे अवगत कराकर कार्रवाई करें।
300 से 400 लोगों का विवरण बताया है, जो लोग आए थे, वो बैंक की पासबुक और विवरण भी लेकर आए थे।