बंदर खा गए 35 लाख की चीनी, अब देना होगा जुर्माना
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें बंदरों ने एक महीने में 35 लाख रुपये की चीनी खा ली
किसान सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक बंदरों ने चीनी मिल से 1137 क्विंटल चीनी खाई है
रिपोर्ट्स के मुताबिक,बारिश से खराब होना घोटाले की ओर इशारा कर रहा था
इस मामले में 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है, जिसमें मैनेजर, अकाउंट ऑफिसर और वेयरहाउस कीपर शामिल हैं
रिपोर्ट के मुताबिक, 1137 कुंतल चीनी बंदरों और बारिश की वजह से खराब हो गई थी इस मामले की रिपोर्ट गन्ना आयुक्त को भी भेज दी गई है
ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक संस्था को 35 लाख 24 हजार 700 रुपये का नुकसान हुआ है
चीनी मिल प्रबंधक, लेखा अधिकारी, केमिस्ट विनोद एमके शर्मा, लेखाकार, सुरक्षा अधिकारी और गोदाम कीपर को जिम्मेदार ठहराया गया है।
मामले की जांच के लिए सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी को भी रिपोर्ट भेज दी गई है