मुकेश अंबानी ने आम लोगों की मौज कर दी, बाटेंगे पैसे
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है
FY24 की जनवरी-मार्च तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) का नेट प्रॉफिट 18,951 करोड़ रुपये रहा है, जबकि कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 11 फीसदी उछलकर 2.40 लाख करोड़ रुपये हो गया है
तिमाही नतीजे जारी करने के साथ-साथ रिलायंस ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया है
कंपनी की ओर से चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा गया कि शेयरधारकों को हर शेयर पर 10 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा
बता दें, डिविडेंड तमाम कंपनियों के प्रॉफिट का एक हिस्सा होता है, जिसे वह कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स में बांटती है
डिविडेंड की तारीख को लेकर रिलायंस की ओर से कहा गया कि कंपनी 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करेगी, उसके बाद लाभांश की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा