डॉन मुख्तार अंसारी का कभी UP में दबदबा था

फिर UP में आई योगी सरकार और अंसारी का वक्त ही पलट गया। 

1988 में सच्चिदानंद राय की हत्या के मामले में मुख्‍तार का नाम पहली बार सामने आया।

अंसारी पर 1991 में कांग्रेस नेता अजय राय की हत्या के भी आरोप लगा

1996 में एएसपी उदय शंकर पर जानलेवा हमले में मुख्तार का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आया

1996 में मुख्तार पहली बार MLA बना, पांच बार विधायक  रहा

2010 में अंसारी पर राम सिंह मौर्य की हत्या का आरोप लगा. 2012 में मकोका भी लगा

मुख्तार अंसारी पर कुल 60 से ज्यादा मामले दर्ज है और वो 15 साल से ज्यादा का वक्त जेल में काट चुका है