मुख्तार अंसारी ने मौत से पहले रखी थी ये मांग

माफिया मुख्तार की देर रात बांदा मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद धारा यूपी में 144 लागू कर दी गई है। मौत के बाद लोग मुख्तार का लास्ट बयान याद कर रहे है।

दरअसल, कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी ने बयान में कहा था कि "मेरे जान को खतरा है।

मुख्तार ने आशंका जताई थी कि जेल में खाने के साथ धीमा जहर खिलाया जा रहा है। जिसके बाद जेलर और दो डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया गया।

कुछ दिन पहले ही अफजाल ने कहा था कि दूसरी बार खाने में जहरीला पदार्थ खिलाया गया था।

उन्होंने कहा था कि 40 दिन पहले भी उसे जहर दिया गया जिससे उसकी हालत खराब हो गई।

वही उसके पुत्र उमर ने भी प्रशासन पर आरोप लगाया था।

जिसमे कहा कि मिलने वालों सूची में उनके चाचा अफजाल के साथ उनका नाम भी था, लेकिन मिलने नहीं दिया।

उमर ने कहा रोजा रखकर 900 किलोमीटर दूर से पिता को देखने आया था, लेकिन एक झटक भी नहीं देख पाया।