भारी पड़ा नई लड़की का शौक, अब देने पड़ेंगे करोड़ों रुपए
दुनिया भर में जब किसी अरबपति का तलाक होता है तो उसे अपनी पति को अरबों रुपये देने पड़ते हैं
एलन मस्क से लेकर जेफ बेजोस और बिल गेट्स ने अपने तलाक के बाद अपनी बीवी को मोदी रकम दी है
वहीं, अब इनमें एक नाम दक्षिण कोरिया के एक उद्योगपति का नाम जुड़ गया है
जिन्हें अब अपनी अपनी पत्नी को तलाक के बाद 1 बिलयन डॉलर यानी लगभग 83 33 करोड़ देने है
दक्षिण कोरिया के अरबपति चेय ताए-वोन की शादी रोह सो-यंग से हुई थी, तकरीबन 35 साल तक दोनों एक साथ रहे
लेकिन 10 साल पहले पता चला कि चेय ताए-वोन का एक महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है
जिसके बाद उनका उनकी पत्नी से रिश्ता टूट गया और दोनों 10 साल से अलग-अलग रह रहे थे
दक्षिण कोरिया की हाईकोर्ट उनकी के पक्ष में फैसला सुनाया और उन्हें अपनी संपत्ति से एक हिस्सा देने को गया
बता दें कि चेय ताए-वोन एस.के. ग्रुप समूह के महिक हैं, जिस समूह में कई कंपनियां चल रही हैं
बता दें कि चेय ताए-वोन एस.के. ग्रुप समूह के महिक हैं, जिस समूह में कई कंपनियां चल रही हैं