ऐसे में 30 से 35 साल वाले लोग भी मां-बाप बनने के लिए तरस रहे है, जिसके पीछे एक चौंकाने वाली बीमारी सामने आ रही है
आंकड़ों के अनुसार आईवीएफ के जरिए मां-बाप बनने आए लगभग 100 में से 10 लोगों को जेनाइटल टीबी डायग्नोस है
जिसके कारण मां-बाप बनने के लिए महिला और पुरूष दोनों ही तरस रहे हैं, आइए जानते हैं कि जेनाइटल टीबी क्या है?
दरअसल जब टीबी का संक्रमण फैलोपियन ट्यूब से यूट्रस में फैल जाता है तो, इसे जेनाइटल टीबी कहते हैं
वहीं पुरूषों में ये बीमारी शुक्राणुओं को वीर्य तक पहुंचने में बाधा डालती है, जिससे उनकी प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है
महिला में इसके लक्षणों के बारे में बात करें तो वजन घटना, थकान और बुखार होना है
वहीं पुरूषों में इसके लक्षण पेट के निचले हिस्से में दर्द या गांठ, उल्टी, भूख में कमी, वजन कम होना और गहरे रंग का पेशाब होना है