बहुत गुस्से में हैं PM मोदी, जानिए वजह

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के एक बयान पर फिर हंगामा मचा गया।

जिसकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की और कहा कि मैं बहुत गुस्से में हूं।

दरअसल, एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोग चाइनीज की तरह लगते हैं

जिस पर PM मोदी नाराज हो गए और नस्लवादी टिप्पणी बताते हुए इसकी निंदा की। 

PM मोदी ने कहा कि इस पर कांग्रेस और राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। 

तेलंगाना के वारंगल की एक रैली में PM ने कहा कि क्या हमारे देश में ये शहजादे, मैं बहुत गुस्से में हूं आज दोस्तो। 

PM मोदी ने कहा कि मुझे कोई गाली दे, मुझे गुस्सा नहीं आता। मैं सहन कर लेता। 

उन्होंने कहा कि लेकिन आज शहजादे के फिलॉस्फर ने इतनी बड़ी गाली दी है जिससे मुझमें गुस्सा भड़क गया है। 

PM ने कहा कि कोई मुझे बताइए, क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी?