किसी को अपनी गाड़ी देने से पहले पढ़ लें ये नियम

यदि कोई आपसे कार मांग कर ले जाता है

इस कार से कोई एक्सीडेंट हो जाता है

तो क्या होगा या कर चलते वक्त ऐसा कोई हादसा हो जाता है

तो क्या कार के मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है?

सूचना के अनुसार यदि किसी ने किसी और की गाड़ी से किसी घटना को अंजाम दिया

या हादसा हो जाता है या किसी की जान चली जाती है

तो इन तरह के मामलों में पुलिस आईपीसी की धारा 279, 304 या 304 ए के तहत मामला दर्ज करती है।