यूएई में नजर आया शैतानी कॉमेट, जानें अब कब दिखेगा

दुनिया में कई ऐसी खगोलीय घटना होती रहती है, जो इंसान को हैरान कर देती है।

ऐसा ही एक मामला संयुक्त अरब अमीरात से सामने आया है। जिसे देख लोग दंग रह गए।

इस सप्ताह के शुरुआत में अबू धाबी के रेगिस्तान में एक चमकीला धूमकेतू दिखाई दिया था।

एस्ट्रोनॉमी विशेषज्ञ की माने तो यदि वो निवासी सूर्यास्त के बाद सही दिशा में देखें तो वे भी इसे पकड़ सकेंगे।

अब ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवला है कि अब धूमकेतू को कब देख सकेंगे।

जिस पर इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमी सेंटर ने जवाब दिया है।

बता दे कि अब धूमकेतू  21 अप्रैल 2024 को सूर्य के सबसे निकट बिंदु पर पहुंच जाएगा। साथ ही ये 2 जून 2024 को यह पृथ्वी के सबसे निकट होगा।