भारत में बच्चों को लेकर डराने वाली रिपोर्ट
नवजात बच्चे का जन्म होना परिवार में बहुत ही सुखी का क्षण होता है।
यह किसी त्योहार से काम नहीं होता।
आप दुनिया में किसी भी कोने में चले जाएंगे आपको यह देखने को मिलेगा
लेकिन ये खुशी के लम्हे किसी के लिए मातम में तब बदल जाते हैं
जब बच्चा जन्म के कुछ दिनों बाद नहीं रहता।
एक नई रिसर्च में दावा करती है कि
भारत में 5 साल से कम उम्र के बच्चों की ज्यादातर मौतें
शुरुआती 7 दिनों से लेकर 11 महीने को दौरान हो रही है।
ये रिसर्च जमा नेटवर्क ओपन में छपी है।