कभी शौहर की मां, फिर चचीजान....बुर्का पहनी औरत ने सुनाई अपनी दुख भरी कहानी

एक महिला का जीवन बचपन से ही मुश्किलों से भरा होता है। उसे सिखाया जाता है कि उसका जीवन उसके पति के इर्द-गिर्द ही घूमेगा।

अपने मायके में वह अपने पिता और भाई का अनुसरण करती है, जबकि शादी के बाद वह अपने पति का अनुसरण करती है।

अगर कोई महिला आत्मनिर्भर नहीं है, तो उसका जीवन और भी कठिन हो जाता है, उसकी सांसें भी उसकी इच्छा के अनुसार नहीं चलती हैं।

एक महिला ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी शेयर की, जिसने सभी को चौंका दिया।

महिला ने बताया कि शादी के बाद उसकी जिंदगी नर्क बन गई और उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

लेकिन उसके बाद शौहर को अपनी गलती का अहसास हो गया. हलाला के लिए शबीना के ससुर ने उससे निकाह किया लेकिन थोड़े समय बाद उसने भी तलाक दे दिया

नाम शबीना की महिला ने बताया कि शादी के दो साल तक बच्चा ने होने पर पति ने तलाक दे दिया। लेकिन उसके बाद शौहर को अपनी गलती का अहसास हो गया

हलाला के लिए शबीना के ससुर ने उससे निकाह किया लेकिन थोड़े समय बाद उसने भी तलाक दे दिया

अपनी कहानी में शबीना ने बताया कि कैसे वह अपने पति की मां, बहू, भाभी, मौसी, मामी और आखिर में सास बन गई।

लोगों ने इसपर जमकर कमेंट करते हुए लिखा,  वाकई महिला होना आसान नहीं है ऐसे कट्टर समाज में महिला को सर्वाइव करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं