भारत की अपनी एक अलग खासियत है। यहाँ अलग-अलग धर्म, जातियां और भाषाएं हैं।
व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक नियम और कानून भी होता है, जिसका पालन करना अनिवार्य है।
एक ऐसा ही शहर ‘ऑरोविले’ है, जहां ना कोई सरकार है ना ही कोई धर्म और ना ही रहने-खाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं।
इस शहर को ‘भोर का शहर’ ‘Sun Of Dawn’ के नाम से जाना जाता है। यहां कोई भी बिना किसी भेदभाव के रह सका है।