चोरी हुआ फोन भी मिल जाएगा वापस! बस करें ये काम
अक्सर हमारा फोन चोरी होने के बाद या खो जाने के बाद कुछ ही देर में ऑफ हो जाता है।
अब ऐसे में हमारे मन में ये सवाल आता है कि चोरी हुआ फोन कैसे वापस मिलेगा।
फायंड माय फीचर की सहायता से आप आसानी से अपने खोए हुए स्मार्टफोन को ढूढ़ सकते हैं।
ये iPhone और Android दोनों ही फोन में मिलता है।
बात करें तो Google की कंपनी ने आखिरकार Find My Device का अपग्रेड जारी कर दिया है।
इस अपग्रेड के बाग आप स्विच्ड ऑफ फोन की भी लोकेशन पता लगा सकते हैं।
बता दे कि ये फीचर अभी Pixel 8 और Pixel 8 Pro यूजर्स को मिल रहा है।
वहीं iPhone में पहले से ही ये फीचर होता है।
इसके लिए आपको केवल Find My Device पर क्लिक करना होगा और सेटिंग को ऑन करना होगा।