पाकिस्तान की संसद में हुआ ऐसा काम, जिस पर थू-थू कर रही है दुनिया

पाकिस्तान की संसद में जो कुछ भी हुआ उस पर पूरी दूनिया थू-थू कर रही है।

ये मामला इतना बढ़ गया कि क‍रिक्षा मंत्री को खुद मामले में जांच के निर्देश देने पड़े।

दरअसल पाकिस्तान की संसद में जुमे के दिन एक बड़ा कांड हुआ,

हुआ यूं कि जब सांसद और कर्मचारी नमाज पड़ने गए तो उनके जूते चुरा लिए गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी संसद में एक दो नहीं बल्‍क‍ि दो दर्जन जूते चोरी हुए।

जिसके बाद लोगों को नंगे पैर ही घर जाना पड़ा।

इस पूरे मामले पर पाकिस्तानी संसद के इंचार्ज उस्‍मान खान ने खुद इस पर बोला कि..

इतनी महफूज इमारत से जूते चोरी हो गए, इसकी सुरक्षा में सैंकड़ों जवान लगे हैं।

वहीं इस मामले में रक्षा मंत्री ख्‍वाजा आसिफ ने जांच का आदेश दिया हैं।