स्विमिंग पूल का पानी है बीमारियों का अड्डा, आज ही बना लें दूरी
गर्मी बढ़ने के साथ ही स्विमिंग पूल और वाटर पार्क में भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन ये जगहें बीमारियों का अड्डा बन सकती हैं
स्विमिंग पूल के पानी में थूक, कफ, खून, पसीना, पेशाब और मल पाया जाता है
कई बार लोग पूल में उल्टी भी कर देते हैं
दूसरे लोगों की डेड स्किन, गंदगी और बाल भी पानी में रह जाते हैं
लोग बिना नहाए स्विमिंग पूल में चले जाते हैं, जिससे तेल, परफ्यूम और कॉस्मेटिक उत्पाद भी पानी में मिल जाते हैं
गंदे पानी में क्रिप्टो, ई. कोली, गियार्डिया और नोरोवायरस जैसे जानलेवा बैक्टीरिया होते हैं
ऐसे पानी में नहाने से डायरिया, पेट दर्द, दस्त और त्वचा में संक्रमण हो सकता है
गंदे पानी से आंख, कान, नाक और गले में संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है