उन्हें हर रात स्टेज पर डिलीवरी सीन करना होता था. इससे उनके लिए अपनी रियल सिचुएशन का दुख झेलना और मुश्किल हो जाता था.
इस रोल को रियल बनाने के लिए उन्हें अपना दुख भूलकर, किरदार के लिए खुश होना पड़ता था. वो ये काम बहुत शालीनता से करती थीं.
ये जरूरी नहीं है कि अपने दुख को लेकर आप हमेशा शालीन बनी रहें. मैं ये समझती हूं. मैं आपके साथ हूं.'
2019 में ऐनी ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था. वो अपने पति और दोनों बेटों के साथ मैनहट्टन में रहती हैं. ऐनी ने 2013 में ऑस्कर अवॉर्ड जीता था