सौतेली मां का जुल्म, बीवी की बेवफाई... कैसे एक आदमी दरिंदा बना

यूपी के बरेली में महिलाओं को चुन-चुनकर मारने वाले सीरियल किलर का खुलासा हो गया है।

पहले 14 और फिर 22 टीमों में बंटे कम से कम 100 पुलिसकर्मी 

1500 से ज़्यादा CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रहे थे। 

इस दौरान ज़िले में 600 नए CCTV कैमरे लगाए गए। 

25 किलोमीटर के दायरे में मौजूद 1.5 लाख मोबाइल नंबरों के डंप डेटा की जांच की गई। 

यह मेहनत और जोरदार जांच आखिरकार रंग लाई। 

और फिर एक साल बाद पुलिस ने उस शातिर 'सीरियल किलर' को पकड़ लिया

जिसने एक के बाद एक 9 महिलाओं की हत्या की।

और इसके बावजूद वो गुमनाम हत्यारे के तौर पर खुलेआम घूम रहा था।