शाम को वीरेंद्र सहवाग जिसके साथ खेलते, सुबह मिलती थी उसकी लाश
आज विश्व क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग को भले ही किसी परिचय की जरूरत न हो,
लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो हमेशा गैंगस्टर्स के साथ रहा करते थे।
सहवाग ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो जिस इलाके नजफगढ़ से आते हैं, वहां के बच्चों ने उन्हें बड़े प्यार और दुलार से पाला है।
लेकिन, उन्होंने अपने लिए दूसरा रास्ता चुना, वो है क्रिकेट।
सहवाग के मुताबिक, जब वो नजफगढ़ में टेनिस बॉल क्रिकेट खेला करते थे, तो प्रिंट्स से खेला करते थे।
उन्होंने तब हैरानी से बताया था कि जिस शख्स के साथ वो शाम को क्रिकेट खेला करते थे, सुबह उसकी लाश मिली थी।
सहवाग ने कहा कि उस वक्त हमें नहीं पता था कि वो गैंगस्टर्स हैं। वो हमारी उम्र के बच्चे हुआ करते थे।
हमें पुलिस से पता चलता था कि वो जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि जब मैं क्रिकेट में आगे बढ़ा, टीम इंडिया में आया और यहां मुझे नया नाम नजफगढ़ मिला।