वो हिंदू रानी जिसे देखते ही सुनाई जाती थी मौत की सजा

मुगल सल्तनत ने भारत में सबसे लंबे वक्त तक हुकूमत करने वाले मुसलमान संतलत थी।

इसका एक बड़ा कारण मुगल बादशाह हो का हिंदू राजाओं से पारिवारिक रिश्ता बनाना भी था,

मुगल बादशाह हिंदू राजाओं के साथ समझौता करने के बाद आमतौर पर उनकी बेटियों से शादी कर लिया करते थे और अपनी रानी बनाते थे।

ऐसी कई रानियां मुगल इतिहास में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है।

मुगल इतिहास में सबसे मशहूर रानी जोधा भाई मानी जाती है।

जो बादशाह अकबर की पत्नी भी कही जाती है। कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी ज्यादा गहरा प्रेम था।

अकबर के वक्त में कई लेखकों ने लिखा कि मुगल बादशाह अपनी इस राजपूत बेगम से बेहद प्यार करते थे।

जोधा बाई के लिए उन्होंने खास तौर पर आगरा के फतेहपुर सीकरी का किला भी बनवाया था।

साथी लेखक को नहीं ये भी लिखा है कि जोधा बाई से अकबर को इतना ज्यादा प्यार था कि वह किसी गैर मर्द को उन्हें देख देखते देख लेते थे,

तो उसे इंसान को मौत की सजा सुना देते थे।