तेज-तर्रार महिला अफसर की जान को खतरा!

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में तैनात एसडीएम संगीता राघव को फोन कॉल पर धमकी दिए जाने के मामला सामने आया है

आरोपी ने एसडीएम को एक मामले की सिफारिश करने के लिए कॉल किया और फिर गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगा

यहां तक वो एसडीएम को कई बड़े अधिकारियों के नाम पर भी दबाव में लेने की कोशिश करता रहा

और फिर आरोपी सहारनपुर जिले में चक्का जाम करने की धमकी देने लगा, टोकने के बावजूद वो लगातार एसडीएम को जान बूझकर धमकाता रहा

धमकी देने के बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया

इस घटना के बाद नकुड़ की SDM संगीता राघव ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और धमकी देने वाले देवरिया निवासी संजय सिंह के खिलाफ नकुड़ थाने में तहरीर दी

SDM की तहरीर के आधार पर पुलिस ने फौरन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संगीन धाराओं 352, 351(3), 121(1), 224, 79 के तहत आरोपी संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया

वहीँ,मामले में सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने कहा कि उनकी टीम ने नंबर की जानकारी जुटा ली है

उन्होंने बताया कि सहारनपुर पुलिस की एक टीम देवरिया के लिए रवाना कर दी गई है. इस मामले में कार्रवाई जारी है

बता दें कि नकुड़ से पहले संगीता राघव सहारनपुर के ही रामपुर मनिहारान इलाके की एसडीएम रह चुकी हैं. मूल रूप से संगीता हरियाणा के गुरुग्राम जिले की रहने वाली हैं