मुगल काल की वो हवेली जो हो चुकी है भूतिया
देश में मुगलों द्वारा बनवाई गई ज्यादातर इमारतों के बारे में तो आप जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिरी इमारत कौन सी थी?
दिल्ली में आखिरी इमारत मुगलों ने बनवाई। ये महरौली इलाके में एक हवेली है।
इस इमारत को जीनत महल हवेली कहा जाता है। इसे अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने अपनी पत्नी जीनत महल के लिए बनवाया था।
जब जीनत महल इस हवेली में दाखिल हुईं तो यहां शहनाई बज रही थी। इसी हवेली में बहादुर शाह जफर की मुलाकात जीनत महल से हुई थी।
1886 में जीनत महल की मृत्यु हो गई। बाद में इस हवेली पर अंग्रेजों का कब्जा हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंग्रेजों ने इस हवेली का इस्तेमाल शव दफनाने के लिए करना शुरू किया था।
अब यह आलीशान हवेली जर्जर हालत में है। यहां कोई नहीं आता और यह पूरी तरह से बंद है. लोग इसे "द हॉन्टेड मेंशन" कहते हैं।