IPL की सबसे सुंदर एंकर

पसंदीदा कार्टून 'नोबिता' के किरदार को अपनी आवाज देने वाली सिमरन कौर है 

बतौर एंकर आईपीएल के 17वें सीजन में काम कर रही हैं.

 स्पोर्ट्स चैनल में वह एक बतौर एंकर अपनी अंदाज में एंकरिंग का जलवा बिखेर रही हैं।

वह कई अवॉर्ड शोज भी होस्ट कर चुकी है, सिमरन बतौर  एंकर कर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर में अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब हुई हैं। 

आईपीएल के अलावा वह प्रो कबड्डी लीग और ट्रैवल शो इंडियाज बेस्ट रिसॉर्ट्स को भी होस्ट कर चुकी हैं।

सिमरन स्पोर्ट्स शो की एंकरिंग दूसरे शो की तुलना में ज्यादा चुनौतीपूर्ण होती है।

सिमरन ने 10 साल की उम्र में डबिंग आर्टिस्ट (नोबिता कार्टून के लिए) के रूप में काम करना शुरू कर दिया था।

वह हमेशा से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, बतौर एक्टर टीवी सीरियल 'तुम न होते' में भी वह काम कर चुकी हैं।

सिमरन के इंस्टाग्राम को देखकर साफ पता चलता है कि उन्हें घूमने का बहुत शौक है.

पसंदीदा कार्टून 'नोबिता' के किरदार को अपनी आवाज देने वाली सिमरन कौर है   बतौर एंकर आईपीएल के 17वें सीजन में काम कर रही हैं.    स्पोर्ट्स चैनल में वह एक बतौर एंकर अपनी अंदाज में एंकरिंग का जलवा बिखेर रही हैं।  वह कई अवॉर्ड शोज भी होस्ट कर चुकी है, सिमरन बतौर  एंकर कर स्पोर्ट्स प्रेजेंटर में अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब हुई हैं।   आईपीएल के अलावा वह प्रो कबड्डी लीग और ट्रैव