दुनिया का इकलौता गांव, जहां कभी नहीं होती बारिश

दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां कभी बारिश नहीं होती। 

यह जगह यमन की राजधानी सना के पश्चिम में मनाख निदेशालय के हराज क्षेत्र में 'अल-हुताघ गांव' है। 

गांव समुद्र तल से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और सर्दियों में यहां भीषण ठंड पड़ती है। 

इस गांव के नीचे बादल बनते हैं, जिसके कारण यहां कभी बारिश नहीं होती। 

यमन के इस गांव की खूबसूरती और पर्यटकों के आकर्षण के कारण हर साल हजारों लोग यहां आते हैं।

इस गांव में ज्‍यादातर लोग 'अल-बोहरा या अल-मुकरमा' समुदाय से जुड़े हैं. इनको यमनी समुदाय कहा जाता है।