रेलयात्रियों की तो मौज आ गई! टिकट की सिरदर्दी खत्म

लोकल-पैसेंजर को अब ट्रेन का टिकट लेने के लिए ज्यादा परेशान होने की अवश्यकता नहीं है,

भारतीय रेलवे ने ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है।

अब पैसेंजर घर बैठे कहीं से भी लोकल, पैसेंजर और प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं,

इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन जा कर लंबे लाइन में लगने की जरूरत नहीं।

भारतीय रेलवे ने UTS App से ट्रेन का टिकट बुक किया जाता है, रेलवे ने इसकी शर्तों में बदलाव कर दिया है।

रिपोर्ट के अनुसार, पहले सबअर्बन के लिए 20 किमी और नॉन-सबअर्बन के लिए 50 किमी का दायरा दिया था, इसी दायरे के अंदर टिकट बुक हो सकते थे।

लेकिन अब रेलवे ने GPS लोकेशन की जियोफेंसिंग लिमिट को हटा दिया है,अब इसके लिए कहीं से भी टिकट बुक कर सकते हैं।

इस नए बदलाव से दिल्ली-NCR, हैदराबाद, मुंबई आदि शहरों में चलने वाली लोकल- पैंसेजर ट्रेन के यात्रियों को काफी लाभ होगा।

ध्यान रहे कि इस UTS ऐप से केवल रेलवे स्टेशन या ट्रेन के अंदर टिकट बुक नहीं किया जा सकता है,

रेलवे स्टेशन परिसर और ट्रेन के बाहर ही टिकट बुक हो सकते हैं।