कप और कंडोम से खुला दरिंदगी का राज!  

ये मामला अमेरिका के शहर ओक्लाहोमा का है। जहां साल 1984 में रिचर्ड रोजेम ने 7 साल की बच्ची का अपहरण कर बलात्कार किया और फिर मौत के घाट उतार दिया। 

वो लड़की कोई और नहीं बल्कि उसकी अपनी सौतेली बेटी (लैला कमिंग्स) थी। 

7 जुलाई, 1984 को  बच्ची का शव ग्रामीण वाशिता काउंटी के एक खेत में पाया गया था। 

रोजेम ने इससे पहले भी कई घटना को अंजाम दिया था। उसने दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया था। 

रोजेम ने पुलिस के सामने हत्या से इंकार किया। इसके साथ ही रोजेम के वकीलों ने भी तर्क दिया था। 

जिसमे कहा गया कि बच्ची के नाखूनों से मिले डीएनए टेस्ट रोजेम को दोषी साबित नहीं करते है। 

जेल से एक वीडियो जारी कर रोजेम ने कहा, “ पहले मैं अच्छा इंसान नहीं था, लेकिन जब जेल गया तो मैंने अपना सबक सीख लिया। 

रोजेम के मना करने के बाद पुलिस ने सभी सबूत सामने रख दिए जिसके आभार पर यह साबित हो गया कि अपराधी रोजेम ही है। 

दरअसल बच्ची के किडनेपी के बाद पुलिस को उसके घर के बार के कप में रोजेम के फिंगरप्रिंट मिले और बच्ची के शरीर के पास कंडोम का रैपर भी मिला। 

साल 2007 में कस्टर काउंटी जूरी ने रोजेम को तीसरी बार मौत की सजा सुनाई। वहां अभी तक 13 लोगों को सजा-ए-मौत दी गई।