बिना पंखों के इस सुपरसॉनिक प्लेन की स्पीड जान उड़ जाएंगे होश

एक बेहद ही अद्भुत और नया सुपर सोनिक प्लेन जल्द ही 1 घंटे से भी काम के समय में यात्रियों को दिल्ली से चेन्नई तक का सफर कर सकेंगे।

यहां तक की यह लंदन की न्यूयॉर्क जैसे शहर के सफर को 5 घंटे से भी काम कर देगा

भविष्य का यह बिना पंखों का प्लान ऐसा लगता है 

जैसे यह सीधे विज्ञान-फंतासी की किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से निकला हो

और 1836 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से 300 भाग्यशाली पैसेंजर को सफल करने के लिए तैयार हो, 

जो कि आज के समय में दोगुनी से भी ज्यादा है

इस सबसे तेज वार्षिक जीत की खास बात यह है कि यह हमें दिल्ली से लंदन तक 9 घंटे की उड़ान वाले थकाऊ सफर को अलविदा कहलवा देगा

डिजाइन एजेंसी की वेबसाइट बताती है भविष्य के हवाई जहाज के इंजन और विमान हल्के शांत और ज्यादा कुशल होंगे

उड़ान भरने का अनुभव आज की तुलना में काफी ज्यादा अलग और अच्छा होगा

इसके साथ ही कई तरह की विशेष सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेगी