गन्ने वाले ने पति-पत्नी को थूक मिलाकर दिया जूस, फिर मिली ऐसे सजा....

हाल ही में उत्तर प्रदेश के शामली और लखनऊ से चौंकाने वाली खबर आई

यहां एक गन्ने के जूस विक्रेता पर गिलास में थूकने का आरोप लगा है

मामला नोएडा के नोएडा फेज 3 का बताया जा रहा है, जहां गन्ने के जूस विक्रेता ने घिनौनी हरकत की है

जूस पीने आए पति-पत्नी को दुकानदार ने गिलास में थूक मिला हुआ गन्ने का जूस पिला दिया

आरोप है कि जब पति-पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसने बदसलूकी शुरू कर दी

पति-पत्नी ने इसकी शिकायत पुलिस से की और फिर पुलिस ने शाहेब आलम और जमशेद खान को गिरफ्तार कर लिया

दोनों बहराइच के रहने वाले हैं और नोएडा में जूस बेचने का काम करते हैं