इस दिन हो जाएगी दुनिया खत्म!

एक बात तो बिल्कुल सच है कि जिस तरह धरती का निर्माण हुआ है

ठीक उसी तरह इसका अंत भी हो जाएगा।

पर क्या आपने कभी सोचा है कि वह दिन कब होगा?

बीबीसी साइंस फोक्स के अनुसार धरती का अंत कई प्रकार से हो सकता है।

कोई बड़ा हल्का पिंड धरती से टकरा जाएगा या फिर धरती पर मौजूद ऑक्सीजन खत्म हो जाए।

वही सूरज के कारण भी धरती खत्म हो सकती है।

ऐसी आशंका जताई जाती है कि सूरज ब्लैक होल में तब्दील हो जाएगा और धरती उसी के अंदर समाहित हो जाएगी।

हालांकि आपको बता दे की धरती अभी कई करोड़ साल तक खत्म नहीं होगी।

ऐसे में इंसानों का अस्तित्व फिलहाल तो नहीं खत्म होने वाला है।

अभी भी धरती के अंत के लिए बिलियन साल बाकी है।