छिपकली के प्रजाति का ये जीव यूएस और मैक्सिको में पाया जाता है जिसका बाइट काफी दर्द दे सकता है आपको
1. गिला मॉन्टर
स्टोनफिश को दुनिया की सबसे जहरीली मछलियों में गिना जाता है जो आपकी जान ले सकती है
2. स्टोनफिश
ये दिखने में काफी क्यूट लगता है, लेकिन असल में बहुत जहरीला होता है
3. स्लो लोरिस
पफरफिश मे टेटरोडोटॉक्सिन पाया जाता है जो साइनाइड से ज्यादा जहरीला होता
4. पफरफिश
यह घोंघा गर्म समुद्री पानी में रहता है. इसके नुकेली दांत शिकार को पैरालाइज कर सकते हैं और इंसानों के लिए भी घातक है
5. कोन स्नेल
ये इंडो-पैसिफिक वॉटर्स में पाए जाते हैं इसके जहर से इंसानों का हार्ट फेलियर से लेकर गहरा दर्द हो सकता है
6. बॉक्स जेलीफिश
दिखने में है छोटा लेकिन जानलेवा साबित हो सकते हैं. इसके जहर में न्यूरोटॉक्सिंस पाया जाता है
7. ब्लू रिंग्ड ऑक्टोपस
मकड़ी अगर इंसानों को काट ले तो उसे तेज दर्द, सांस लेने में तकलीफ और यहां तक कि मौत का भी सामना करना पड़ सकता है
8. ब्राजीलियन वॉन्डरिंग स्पाइडर
ये सेंट्रल और साउथ अमेरिका मेम पाए जाते हैं इनका स्किन डार्क होता है इसका जहर इंसानों के लिए भी घातक है
10. प्वॉइजनस डार्ट फ्रॉग