आज 1 अप्रैल 2024 से देश में नया फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत हो गई। ये सीधे आपकी फाइनेंशियल हेल्थ से जुड़े हैं।
जिसमें LPG सिलेंडर,NPS, क्रेडिट कार्ड समेत कई नियम बदले हैं। आइएं जानते हैं इनके बारें में..
पहला बदलाव- LPG गैस की कीमत दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की रेट अब 30.50 रुपये कम होकर 1764.50 रुपये हो गए है।
दूसरा बदलाव- EPFO का नया नियम PF अकाउंट में अपनी जॉब बदलेगा, उसका पुराना पीएफ बैलेंस नए खाते में अपने आप ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
तीसरा बदलाव- NPS का नियम पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को और सिक्योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश दिया है।
चौथा बदलाव- FasTag केवाईसी यदि आपने 31 मार्च 2024 तक फास्टैग केवाईसी (Fastag KYC) को अपडेट नहीं करवाया हैं तो 1 अप्रैल से फास्टैग यूज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
पांचवां बदलाव- बीमा पॉलिसी डिजिटलाइजेशन IRDAI ने इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए डिजिटलाइजेशन को अनिवार्य कर दिया है जो आज से लागू होगा।
छठा बदलाव- SBI क्रेडिट कार्ड में बदलाव SBI Cards ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए किराया भुगतान लेनदेन बंद कर दिया गया है।