जुलाई से अक्टूबर के बीच सबसे ज्यादा होती है ये जानलेवा बीमारी, 3 दिन में पता चलता है
चीते जैसी धारियों वाले मादा एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से शरीर में डेंगू फैलता है।
मच्छर काटने के 3 दिन से लेकर आठ- दस दिनों के बाद मरीज में डेंगू के लक्षण दिखने लगते हैं।
वहीं, डेंगू वायरस जुलाई से अक्टूबर में सबसे ज्यादा फैलता है। इसकी वजह है मौसम।
क्योंकि इस दौरान मच्छरों के पनपने के लिए पूरा माहौल होता है। ये साफ पानी में आसानी से पनप जाते हैं।
यह जानलेवा बीमारी कई तरह की होती है।
क्लासिकल या साधारण डेंगू
डेंगू हैमरेजिक बुखार (DHF)
डेंगू शॉक सिंड्रोम (DSS)