बारिश में बढ़ रही आंखों की ये बीमारी, ऐसे रहें सावधान
Credit: Goggle
कंजक्टिवाइटिस आंख के सफेद हिस्से से पलकों की अंदरूनी परत तक फैल जाता है।
मानसून के दिनों में आंखों का बहुत ख्याल रखना चाहिए। जानिए बारिश में आंखों का ख्याल कैसे रखें।
परिवार के सभी सदस्यों को एक ही ड्रॉपर से आंखों में ड्रॉप नहीं डालना चाहिए।
संक्रमित व्यक्ति का सामान जैसे तौलिया, रूमाल, तकिया, चश्मा आदि का इस्तेमाल न करें।
आंखों पर किसी तरह की पट्टी न बांधें। तालाब या पूल पर न जाएं। भीड़भाड़ वाली जगहों पर न जाएं।
कंजक्टिवाइटिस से पीड़ित व्यक्ति को देखने से संक्रमण दूसरों में नहीं फैलता।
आंखों की सफाई करते रहें। डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवा लगाते रहें।