5 साल की उम्र में 'मां' बन गई थी ये लड़की

क्या कभी आपने सोचा है कि कोई पांच साल की उम्र में मां बन सकती है, लेकिन ऐसा हुआ है

पेरू में एक 05 साल 07 महीने की बच्ची ने बेबी को जन्म दिया,लीना का बच्चा ऑपरेशन के बाद अस्पताल में हुआ

1939 में लीना का जब पांच साल की थीं तब उनका पेट निकलने लगा, जिसकी वजह से उनके माता पिता को लगा कि उन्हें ट्यूमर है

इस कारण उनके माता पिता लीना को डॉक्टर के पास ले गए, जहां टेस्‍ट के बाद डॉक्टर हैरान हो गए

लीना के माता पिता ने बताया कि उस वक्त वह 7 महीने की गर्भवती थी,इस बात पर उन्हें विश्वास नहीं हुआ, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा कैसा हुआ

बच्चे को जन्म देने के समय लीना की उम्र 5 साल 7 महीने और 21 दिन थी

लीना को पीरियड्स में तीन साल की उम्र में आ गया था, हालांकि बच्चे के पिता के नाम पर सस्पेंस बना ही रहा