करोड़ों महिलाओं-पुरुषों के अवैध संबंधों की पोल ऐसे खुली

नेटफ्लिक्स की नई डाक्यूमेंट्री सीरीज Ashley Madison: Sex, Lies & Scandal सच्ची कहानी पर आधारित है

इस कहानी में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि वेबसाइट से जुड़े एक कांड ने 3 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी में भूचाल ला दिया था

बता दें कि ये कहानी डेटिंग वेबसाउट से जुड़ी है, जो शादीशुदा लोगों को अफेयर में मदद करने में मदद करता है

बता दें कि इस वेबसाइट की शुरूआत साल 2002 में हुई थी, वहीं 2019 में इसके यूजर लगभग  6 करोड़ तक पहुंच गए थे

एक रिपोर्ट में बताया गया कि एक हैकर्स ग्रुप ने ये वेबसाइट हैक कर ली और दावा किया उनके पास साइट का पूरा यूजर डाटा बेस है

जिसमें यूजर्स के नाम, घर के एड्रेस, उनकी सर्च हिस्ट्री, क्रेडिट कार्ड नंबर और उनके सेक्सुअल प्रेफरेंस जैसी तमाम पर्सनल इनफार्मेशन थी

हैकर्स ने कहा कि अगर तत्काल ये साईट बंद नहीं की गई, तो वो यूजर्स का डेटा पब्लिक करना शुरू कर देंगे

लेकिन 22 जुलाई को  हैकर्स ने यूजर्स के नाम और डिटेल्स का पहला डेटा सेट रिलीज कर दिया

कंपनी फिर भी इस बात से इनकार करती रही कि उनका डेटाबेस सेफ नहीं है

ashley madison netflix, ashley madison website, what is ashley madison, dating apps, netflix series, netflix