ये है भारत का सबसे छोटा गांव, जहां हैं पुरुषों से ज्यादा हैं महिलाएं

Photo Source- Pinterest

देश की 70 प्रतिशत से ज़्यादा आबादी गांवों में रहती है। यहाँ रहने वाले लोग अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं।

लेकिन क्या आप इस देश और इस राज्य के सबसे छोटे गाँव के बारे में जानते हैं?

बता दें कि भारत का सबसे छोटा गांव अरुणाचल प्रदेश में है।

यह गाँव राज्य के कुरुंग कुमे जिले में आता है।

कुरुंग कुमे जिले के लोंगडिंग कोलिंग सर्किल में आने वाला गाँव 'हा' देश का सबसे छोटा गाँव है।

साल 2011 में 'हा' गाँव में 58 परिवार पंजीकृत हैं।

कुल दस्तावेज़ 289 थे। इनमें 138 पुरुष और 151 महिलाएँ हैं।