ये है भारत का सबसे छोटा गांव, जहां रहते हैं मात्र इतने लोग
यह भारत का सबसे छोटा गांव है, यहां सिर्फ 58 परिवार रहते हैं
यह गांव अरुणाचल प्रदेश में स्थित है और 'हा' नाम से जाना जाता है
इस गांव का स्थान अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमेय जिले के लोंगडिंग कोयला क्षेत्र में है
2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल 58 परिवार और 289 लोग हैं
जहां पुरुष साक्षरता दर 31.63% है, वहीं महिला साक्षरता दर 31.58% है।
गांव का प्रशासन सरपंच द्वारा किया जाता है, जो गांव का निर्वाचित प्रतिनिधि होता है