इंसान को हर दिन दिमाग का रोगी बना रही मामूली सी ये आदत, प्रेमानंद महाराज ने बताया
टेक्नोलॉजी के युग में राधा रानी के परम भक्तों में से एक और वृन्दावन के प्रसिद्ध बाबा प्रेमानंद महाराज ने युवाओं में मोबाइल फोन की लत पर चिंता व्यक्त की है।
उन्होंने कहा है कि हमें मोबाइल फोन से बेहद सावधान रहने की जरूरत है। इसकी लत सोचने की क्षमता को ख़राब कर देगी।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'फोन का आविष्कार 25-30 साल पहले हुआ था। यह पहले नहीं था। तो क्या भारत में पहले कोई जीवित नहीं था?'
वह कहते हैं, 'मोबाइल के बिना भी लोग जिंदा थे। क्या दुनिया मोबाइल फोन के बिना नहीं चल रही थी? क्या आपको मोबाइल के बिना किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था?
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'मुझे लगता है कि मोबाइल फोन आने के बाद से दिक्कतें बढ़ी हैं। लोग ज्यादा परेशान हैं।
वह कहते हैं, 'मोबाइल फोन आने के बाद हम चैन से नहीं रह पाते हैं। और ना ही हम अपने मन को ईश्वर की ओर एकाग्र कर पाते हैं।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि आज लोग हर समय अपने मोबाइल फोन में ही लगे रहते हैं। रील देख रहे हैं। गेम खेल रहे हैं। सीरियल देख रहा हूँ।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं, 'मौजूदा हालात से ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई है। हमें इससे बहुत सावधान रहने की जरूरत है।'