इंसान के शरीर में घुसकर दिमाग खा जाता है ये छोटा सा कीड़ा, बचकर रहें

गर्मियों में लोग स्विमिंग पूल, झील और तालाब में जमकर डुबकी लगा रहे हैं, लेकिन यह जानलेवा हो सकता है

इन जगहों पर एक ऐसे अमीबा का खतरा मंडरा रहा है, जो शरीर में घुसकर दिमाग को खा जाता है

स्वीमिंग पूल, झीलों, नदियों, तालाब और मिट्टी में पाए जाने वाले इस अमीबा को जिंदा रहने के लिए किसी सपोर्ट की जरूरत नहीं होती

पानी में डुबकी लगाते ही यह अमीबा नाक, कान, मुंह के जरिए शरीर के भीतर घुस जाता है

एक बार बॉडी में घुस जाने के बाद अमीबा ब्रेन तक पहुंच जाता है और उसे खाने लगता है

अमीबा हमारे शरीर के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को पैरालाइज कर देता है, जिससे शरीर काम नहीं कर पाता

इस ब्रेन ईटिंग अमीबा को वैज्ञानिक ‘नेगलेरिया फाउलेरी’ के नाम से जानते हैं

भारत में ब्रेन ईटिंग अमीबा के 16 केस आ चुके हैं, जिनमें से सिर्फ 4 मरीजों की जान ही बचाई जा सकी