प्रेग्नेंसी से परेशान एक्ट्रेस ने बच्चा पैदा करने पर, ये क्या बोल दिया
बिग बॉस सीजन 9 फेम प्रिया मलिक माँ बनने वाली है।
प्रिया अपने प्रेग्नेंसी से बहुत परेशान है।
पोस्ट शेयर कर प्रिया ने लिखा बच्चा पैदा करने के बाद शहीद हो जाती है माँ
आगे लिखा- कब तक बेटियों को शहीद होने देंगे आप, आखिर ये कब रुकेंगा।
अपने बच्चे के नाम पर हमेशा से शहीद हुई है माँ, क्योकि जो दूर से ज्यादा प्यार करता है वो खुद को भूल जाता है।
जींवन में बेटियों को ये चुनना चाहिए की माँ बनेगी या नहीं।
शहीद होने की लगेसी हमने एक दूसरे को पास किया है। इसे रोकना है।
आगे लिखा - मौत की सजा कब शुरू होती है ? शादी की वेदी पर ? या डिलीवरी रूम में ?