हमले में बाल-बाल बचे ट्रंप! इस खतरनाक बंदूक से हुआ हमला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में हमला किया गया।
इस दौरान एक गोली ट्रंप के कान में लगी।
सीक्रेट सर्विस के अधिकारी कह रहे हैं कि वहां करीब आठ राउंड फायर किए गए।
हमलावार मारा गया।
न्यूयॉर्क टाइम्स के एक फोटोग्राफर ने एक फोटो भी ली है
जिसमें एक गोली कान के पास से गुजरती हुई देखी जा सकती है।
सीक्रेट सर्विस के मुताबिक हमला AR-15 स्टाइल राइफल से किया गया। यह सेमी ऑटोमेटिक राइफल है।