बारिश में आजमाएं ये टिप्स, घर में नहीं घुसेंगे सांप,
Credit: Goggle
बारिश के दौरान सांप, बिच्छू या अन्य जहरीले जीवों के घरों में घुसने के कई मामले बढ़ जाते हैं।
नीम के तेल को पानी में मिलाकर रोजाना पूरे घर में स्प्रे करने से इसकी गंध से बिच्छू भाग जाएंगे।
लौंग और दालचीनी के तेल का इस्तेमाल करने से बिच्छू घर में घुसने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
ऐसे में आपको बारिश के मौसम में कैक्टस, स्नेक प्लांट, तुलसी का पौधा, लेमन ग्रास आदि जरूर लगाना चाहिए।
घर में इन्हें गमले में लगाएं। इन पौधों की गंध से सांप घर के पास भी नहीं आएंगे।
केरोसिन तेल, सिरका या फिनाइल का स्प्रे करने से भी सांप और बिच्छू घर से दूर रहेंगे।
इसके अलावा आप अमोनिया गैस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी गंध से भी सांप भाग जाते हैं।