अनोखा गांव! जहां घर- जमीन न बंटे इसलिए बंट जाती है पत्नी
पूरा भारत रहस्य से भरा पड़ा है। ऐसी ही एक जगह हिमाचल प्रदेश का सिरमौर जिले में भी है।
ये ऊंची- नीची पहाड़ियों से घिरा हुआ है, इस इलाके में एक खास तरह की गंध नाम में घुसती है।
जो हरे पत्तों की, चूना पत्थरों की, देवदार की और रीती रिवाजों की।
यहां एक जोड़ीदारा प्रथा है।
इस इलाके की औरते जमीन न बंटे इसके लिए खुद को बाँट लेती है।
यहां घर का चूल्हा साँझा न हो इसके लिए पत्नी भी साझेदारी में रह जाती है।